गुस्से में है पूरा भारत,
पाकिस्तान के कारनामों से,
प्रश्न पूछ रही है जनता,
देश के हुकमरानों से.......
बंगलादेश बनाया था,
अब बारी ब्लूचिस्तान की,
हर चाल नाकाम करनी होगी,
नापाक पाकिस्तान की......
संपूर्ण कश्मीर हमारा है,
पाकिस्तान तुझे समझना होगा,
धैर्य की परीक्षा मत ले तू,
बदला तो लेना ही होगा.....
एटम बम की धमकी देकर,
भारत को डराता है,
क्या ईलाज करना तेरा,
भारत को खूब आता है.....
शांति के पथ पर अग्रसर,
भारत देश हमारा है,
जियो और जीने दो,
यही सिद्धांत हमारा है......
जगमोहन सिंह जयाड़ा ‘जिज्ञासू’,
दिनांक 21.9.2016
No comments:
Post a Comment