Saturday, February 23, 2013

"मित्रों मेरी अनुभूति"


कह रहे थे मुझे वे शराबी,
मैंने आँखों से पी है,
पैंसा नहीं था जेब में,
उधार भी नहीं ली है,
मैं तो गुजर रहा था,
मधुशाला के सामने,
एक शराबी जोर से,
मैकु प्यार से भट्याया,
गौला भी लगाया,
दो पैग भी पिलाया,
प्यार से पिला रहा है,
उसके प्यार को देख,
मुझ जगमोहन सिंह जयाड़़ा,
कवि मन 'जिज्ञासु"" के मन में ,
प्यार का सैलाब आया,
बात है मेरे हिंडोलाखाळ की,
मेरी कल्पना में.......

जगमोहन सिंह जयाड़़ा 'जिज्ञासु" 23.2.13




उस पार न जाने क्या होगा,
मन में प्रश्न एक खड़ा है,
जीने की जंग वहां भी होगी,
यहाँ भी तो जंग लड़ा है,
संगी साथी वहां भी होंगे,
जाना तो अकेला होगा,
यहाँ भी एक मेला सा है,
वहां भी एक मेला होगा,
जगमोहन सिंह जयाड़़ा 'जिज्ञासु" 23.2.13


  • Pramod Singh Rawat nic line sar ji
  • Kundan Rawat मौसम को मौसम की बहारों ने लूटा,
    हमे कश्ती ने नहीं किनारों ने लूटा,
    आप तो डर गये मेरी एक ही कसम से,
    आपकी कसम देकर हमें तो हज़ारों ने लूटा
  • Ankit Bhatt Bhut khub guru jee aur rawat jee.
  • Kundan Rawat नई सी सुबह नया सा सवेरा,
    सूरज की किरण मे हवाओ का बसेरा,
    खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
    मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा. kundan singh
  • Sushil Pant Is paar hai meri madhushala,us paar milegi madhubala.
  • Kundan Rawat ये sms मेरे दोस्त के पास जाना , वो सो रहा हो तो शोर न मचाना
    जब वो जगे तो धीरे से मुस्कराना फिर मेरे दिल का हल बताना kundan singh
  • Kundan Rawat तू चाँद और मैं सितारा होता,
    आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
    लोग तुम्हे दूर से देखते,
    नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता..kundan singh
  • Debesh Bahuguna acha hai bhaisahab.......
  • Arjun GC nice uncle ji..


रात अँधेरी जब हो जाये,
दिया तो जलाना होगा,
आशियाना प्यार का,
उजड़ भी जाये,
फिर से तो बसना होगा,
निर्माण जो करता है,
प्रकृति के जड़ नियम से,
वो जरूर बंधा होगा....... 
-जगमोहन सिंह जयाड़़ा "जिज्ञासु" 23.2.13


"बरसने दो"

बादलों को हर्षाने दो,
बूँद बूंद बरसाने दो,
न जाने कितने सालों बाद,
ऐसा मौसम आया है,
ठण्ड की सौगात लाया है,
पूछो पहाड़ों से,
हिमपात से खुश हुए,
मन जिनका हर्षाया है
जगमोहन सिंह जयाड़़ा 'जिज्ञासु" 23.2.13


No comments:

Post a Comment

मलेेथा की कूल